गिरिडीहः जिला में बगोदर वन प्रक्षेत्र के तुकतुको जंगल में रविवार को दोपहर में अचानक आग लग गई. वन बचाव समिति, वन निगरानी में निकले सदस्यों और ग्रामीणों के प्रयास से समय रहते आग पर काबू कर लिया गया. ऐसे में जंगल में तेजी से आग फैलने और पेड़-पौधों के नुकसान होने की संभावना थी.
जंगल में लगी आग को बुझाने में वन बचाव समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो, सचिव रामदेव महतो, भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन महतो, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो सहित तुकतुको और लुकुईया गांव के ग्रामीणों का सहयोग रहा. वन बचाव समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने बताया कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाए जाने पर पूरे जंगल में आग तेजी से फैल जाती है. इसके बाद पेड़-पौधों के नुकसान होने की संभावना थी.
वन बचाओ समिति अध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने बताया कि इस आग से पेड़ पौधों के साथ ही जंगल में विचरण करने वाले नीलगाय, जंगली सुअर, मोर, अजगर, हिरण जैसे जीव जंतुओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता था. उन्होंने बताया कि जंगल में बिखरे पतों को झाड़ी के सहारे हटाकर आग को फैलने से रोका गया. इसके साथ ही उन्होंने भीषण गर्मी से आग लगने की आशंका जरूर जताई है.