नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. ताजा मामला शुक्रवार सुबह तड़के का है, जब एक अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसके बाद दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद, टीम साहिबाबाद इलाके के दुर्गा पार्क इंडस्ट्री के स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री पहुंची. बताया जा रहा है कि यहां पर अगरबत्ती बनाने का कच्चा सामान बड़ी मात्रा में रखा हुआ था, इसलिए आग ने बहुत जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया.
इसके चलते दमकल की टीम को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी काफी समय की मशक्कत के बाद आग को बुझाया. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक, घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. गनिमत रही कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. बता दें कि गाजियाबाद में चार दिनों में तीन जगह आग की घटना ने दमकल विभाग की चुनौती बढ़ा दी है.