चांदनी चौक स्थित इमारत में लगी भीषण आग (ETV Bharat) नई दिल्ली:राजधानी में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को चांदनी चौक इलाके में मारवाड़ी कटरा, नई सड़क स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. वहीं स्थिति को देखते हुए दो और फायर टेंडर मौके पर पहुंचे.
सुरक्षा के मद्देनजर आस-पास की कई इमारतों को खाली करा लिया गया है. मार्केट होने के कारण यहां अधिकतर समय काफी भीड़ रहती है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पानी के प्रेशर की वजह से पास की इमारत भी ढह गई. दमकल विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. गनीमत रही कि वक्त रहते लोग इमारत से निकल गए. अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है और आग बुझाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की टीम को करीब 5 बजे घटना को लेकर सूचना मिली थी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के एक मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल
इससे पहले गाजियाबाद से आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. इनमें दो बच्चे भी शामिल थे. वहीं एक बच्चे और एक महिला को अस्पताल में एडमिट किया गया है. सभी एक ही परिवार के हैं.
चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल और दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मारवाड़ी कटरा और चीराखाना की समीपवर्ती इमारत में आग लगने के कारण व्यापारिक वस्तुओं और संपत्ति के बड़े पैमाने पर नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है. प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि आग से हुए नुकसान के लिए बीएसईएस और दिल्ली सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है और उन्हें व्यापारियों को मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि यह चौंकाने वाली बात है कि मुख्य चांदनी चौक पर हाल ही में लगाए गए फायर हाइड्रेंटों में से कोई भी आज काम नहीं कर रहा था, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी.
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आग लगने का प्रारंभिक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग बहुत तेजी से फैली क्योंकि चारों ओर लटकी बी.एस.ई.एस. केबल में तेजी से आग लग गई. इस आग ने फिर से इस बात की ओर इशारा किया कि टाउन हाल में स्थायी फायर स्टेशन स्थापित करना कितना महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें-यमुना खादर के खेतों में लगी भीषण आग, करीब 30 एकड़ खेत जलकर खाक