गिरिडीहः डुमरी-गिरिडीह पथ के ठीक किनारे अवस्थित सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में आग लगा गई. आग मंगलवार की शाम को लगी. इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को मिलते ही उन्होंने तुरंत ही सदर एसडीएम श्रीकांत विश्वपुते को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसके बाद फौरन ही अग्निशामक विभाग की टीम के साथ एसडीएम, नगर उपआयुक्त विशालदीप खलखो, अंचलाधिकारी मो. असलम मौके पर पहुंचे. दूसरी तरफ सूचना पर सीसीएल गिरिडीह महाप्रबंधक बासब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने भी अपनी टीम को एक्टिव किया.
आग बुझाने में जुटे पदाधिकारी-कर्मी
जिस पहाड़ पर आग लगी थी, वहीं पर सीसीएल का बारूद घर है. ऐसे में आग पर कंट्रोल करने के लिए एसडीएम श्रीकांत के साथ दमकल की टीम व सीसीएल के कर्मी भी जुट गए. कुछ स्थानीय युवक भी आग बुझाने में शामिल हो गए. काफी देर तक आग बुझाने का काम चला और लगभग रात 9 बजे आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका. सीसीएल द्वारा एहतियातन पानी का टेंकर भी बारूद घर के पास रखा गया.
एसडीएम के साथ सीसीएल के पीओ ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पीओ ने बताया कि बारूद घर के आसपास की झाड़ियों को भी साफ कर दिया गया है. साथ ही यह भी बताया कि यह आग आसामजिक तत्वों के द्वारा लगायी गई थी.