कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते पिरडी में एक मकान में आग लग गई. मकान में आग लगने के चलते करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई. इसके अलावा घर में रखा सामान भी बुरी तरह से जल गया है. अब पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रेम भारद्वाज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पिरडी के रहने वाले प्रशांत ठाकुर के मकान में आग लग गई है. ऐसे में सूचना मिलते ही वह अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया.
'50 लाख रुपये की संपत्ति को बचाया गया'
प्रेम भारद्वाज ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और आग की इस घटना में 15 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हुई है. इसके अलावा 50 लाख रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है. अब इस बारे पुलिस की टीम को भी सूचित किया गया और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.