सोनीपत:शहर के नंदवानी नगर के एक मकान में घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गैस कंपनी के पाइप में अचानक धमाका हो गया, जिससे आग लग गई. पाइप फटने के धमाके से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं, मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे गैस कंपनी के कर्मचारी पाइप को ठीक करने में जुट गए.
धमाके की आवाज सुन सहमे वाशिंदे : कॉलोनी वासी एक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार सुबह अचानक एक बहुत बड़ा धमाका हुआ था, जिस पर हम सब घबरा गए थे. हमने घर से बाहर आकर देखा तो पड़ोसी के मकान में आग लगी हुई थी. आग गैस के पाइप से फैल रही थी. धमाके की आवाज़ सुनकर कॉलोनी में स्थित घरों से अन्य लोग भी बाहर निकल आए. मामले की सूचना डायल 112 और गैस कंपनी को दी गई.