अंबाला: हरियाणा के अंबाला में एक निजी स्कूल की बच्ची जो कक्षा चार में पढ़ती है और महज 9 साल की उसकी उम्र है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह छोटी सी बच्ची आरुषि सिंगला बड़ी प्रतिभा की धनी है. 9 साल की यह बच्ची अब गुरु बनने जा रही है. इतना ही नहीं, अब स्कूल की तरफ से भी इस छात्रा को हर महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे और स्कूल द्वारा 9 बच्चे स्लम एरिया के उससे पेंटिंग सीखेंगे. स्कूल और अभिभावकों को बच्ची पर गर्व है.
महज 9 साल की उम्र में टीचर बन गई गुड़िया रानी: हरियाणा सरकार का नारा था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और आज वो नारा काफी हद तक सफल होता नजर आ रहा है. बेटियों की पढ़ाई को पहले कम तवज्जो दी जाती थी, लेकिन आज बेटियां कमाल की सफलता हासिल कर रही है. अब यह 9 साल की बच्ची केवल बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़ों के लिए भी प्रेरणा बन रही है. आरुषि सिंगला मात्र 9 साल की उम्र में विद्यार्थियों को पेंटिंग करना सिखाएगी.
पेंटिंग ऐसी जो बोल उठेगी: अंबाला छावनी के एक प्राइवेट स्कूल में यह बेटी चौथी कक्षा की छात्रा है. बचपन से ही इसे पेंटिंग का काफी ज्यादा शौक है. आरुषि को पेंटिंग देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि इतनी छोटी सी बच्ची इतनी प्रोफेशनल पेंटिंग कैसे बना सकती है. इस बच्ची की पेंटिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं. बच्ची की कला को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने उसे न्योता दिया है कि वह स्लम एरिया में रहने वाले विद्यार्थियों को पेंटिंग सिखाएगी. इस बच्ची से बाकी बच्चों को भी सीखने को मिलेगा और वे प्रेरित भी होंगे.
![Ambala Arushi Singla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23461459_paint_aspera.jpg)
आरुषि की पेंटिंग का दीवाना हुआ स्कूल: वहीं, आरुषि को भी इस कला के लिए स्कूल की तरफ से हर महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. आरुषि किस काम में अभी से उसके परिजन काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं. परिजनों ने आरुषि को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उनकी बेटी पर गर्व है. वहीं, स्कूल प्रशासन भी इस छात्रा पर गर्व महसूस कर रहा है. बच्ची अपनी मां से पेंटिंग करना सीखी है.
![Ambala Arushi Singla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23461459_arush_aspera.jpg)
ये भी पढ़ें: आज स्कूलों की छुट्टी, फरवरी में इस दिन भी रहेगा अवकाश, जानिए वजह
ये भी पढ़ें: कारोबार ऐसा जो काम, पैसा और मकान दे, सरस मेले में पहुंचे एक परिवार ने बदली कई परिवारों की जिंदगी