राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामन में देर रात कार पलटने से लगी आग, हादसे में एक की मौत, 2 घायल - ROAD ACCIDENT

कुचामनसिटी में देर रात हरियाणा से पाली जा रही एक कार अचानक पलट कर आग का गोला बन गई.

कार बनी आग का गोला
कार बनी आग का गोला (फोटो ईटीवी भारत कुचामनसिटी)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Dec 23, 2024, 9:28 AM IST

कुचामनसिटी.शहर के भैरू तालाब के सामने देर रात हरियाणा से पाली जा रही एक कार अचानक पलट गई और उसमें आग लग गई, हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा रात के समय हुआ, जब कार में सवार तीन लोग हरियाणा से पाली की ओर यात्रा कर रहे थे.

कुचामन थाना सह प्रभारी शिव सिंह ने बताया कि हादसा तब हुआ जब कार का एक टायर फट गया, जिसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए.

पढ़ें: बीकानेर में बस और कार की टक्कर, हादसे में दंपती की मौत, हरियाणा के रहनेवाले थे दोनों - ROAD ACCIDENT IN BIKANER

पुलिस ने घायलों को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जांच के बाद रामफल सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप और वीरेंद्र का अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों को मामूली झुलसने के बावजूद चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई.

पुलिस ने हादसे के बाद कार में लगी आग बुझाने का प्रयास किया, और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. हादसा बेहद दर्दनाक था, और इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और मृतक के परिवार को सांत्वना दी जा रही है.

Last Updated : Dec 23, 2024, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details