मंदसौर।शहर में रविवार को महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके अचानक एक भवन में आग लग गई. बस स्टैंड के पास मौजूद इस बिल्डिंग में दो बैंकों के ऑफिस, कई दुकानें और कमर्शियल मार्केट होने के कारण इस इमारत में कई लोग मौजूद थे. बिल्डिंग में जिस भाग में आग लगी, वहीं से ऊपर की मंजिलों पर जाने का रास्ता था. लिहाजा तमाम लोग बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलो पर ही फंस गए. हालांकि दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
पामेचा बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग
आग लगने के बाद अफरातफरी के चलते पुलिस और प्रशासन ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर निकाला. दोपहर 3:30 बजे महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके स्थित पामेचा बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग की घटना ग्राउंड फ्लोर के उसे इलाके में थी, जहां बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों पर जाने के रास्ते थे. नीचे पड़े सामान में अचानक आग लगने से बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग अंदर ही फंस गए और अफरातफरी मच गई. हालांकि पुलिस जवानों और दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पा लिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |