विकासनगर: औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्लांट नंबर 10 में एलपीजी सिलेंडर लीक होने से आज अचानक आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
एलपीजी गैस का रिसाव होने से लगी आग:देहरादून के इंडस्ट्रियल एरिया सेलाकुई के हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर की फैक्ट्री में एलपीजी गैस का रिसाव होने से आग का गुबार फैल गया, जिससे अन्य एलपीजी गैस के सिलेडरों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर बिग्रेड को एचआर हेड गोविंद जोशी ने जानकारी दी कि दवा कंपनी हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्लांट नंबर 10 में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.