रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में गायत्री अपार्टमेंट्स के पास नहर किनारे जंगल में खड़ी झाड़ियों में भयंकर आग लग गई, कुछ ही देर में आग अपार्टमेंट्स की तरफ बढ़ने लगी. जिससे अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था, टीम ने हरे पेड़ों की टहनियां तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और अपार्टमेंट्स की तरफ बढ़ रही आग पर काबू पाया और बड़ी घटना होने से बचा लाया गया.
अपार्टमेंट की ओर बढ़ रही आग पर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू, बड़ी घटना होने से टली - Roorkee Forest Fire - ROORKEE FOREST FIRE
Roorkee Forest Fire, Fire Brigade Team Controlled Forest Fire रुड़की में दमकल कर्मियों ने एक अपार्टमेंट्स की ओर बढ़ रही आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. दमकल कर्मियों ने पेड़ की हटनियों से आग को बुझाया और आग को आगे बढ़ने से रोका. जिसके बाद अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 22, 2024, 4:01 PM IST
बता दें कि फायर यूनिट कंट्रोल रूम को MDT (मोबाइल डाटा टेक्निकल) के द्वारा सूचना मिली कि महावीर एंक्लेव के निकट गायत्री अपार्टमेंट्स कोतवाली गंगनहर किनारे जंगल में झाड़ियां में भयंकर आग लगी है और आग तेजी से अपार्टमेंट की और बढ़ रही है. इस सूचना पर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर सड़क मार्ग न होने के कारण टीम ने दोनों फायर वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर फायर यूनिट कर्मी पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे और हरे पेड़ की टहनियां तोड़कर उक्त आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
पढ़ें-पौड़ी के सतपुली में वनाग्नि से हाहाकार, दावानल की भेंट चढ़ रही वन संपदा
हालांकि अपार्टमेंट की ओर बढ़ रही आग से झाड़ियां एवं सूखे पत्ते आदि जल गए, लेकिन आग बुझ गई. बताया गया है कि घटनास्थल क्षेत्र में काफी संख्या में जहरीले सांप भी हैं, लेकिन फायर यूनिट कर्मियों द्वारा फायर बूट आदि आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल पर कार्य किया गया, वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने फायर यूनिट की तत्काल और अपनी जान पर जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने पर प्रशंसा की.