दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में निजी कंपनी के वेयरहाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Fire breaks out in warehouse - FIRE BREAKS OUT IN WAREHOUSE

Fire breaks out in warehouse: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक निजी कंपनी के वेयरहाउस में आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

निजी कंपनी के वेयरहाउस में लगी आग
निजी कंपनी के वेयरहाउस में लगी आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 5:27 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में पंचशील ग्रीन वन सोसायटी और एक मूर्ति के पास एक निजी कंपनी के वेयरहाउस में सोमवार को आग लग गई. इसके बाद सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई, जिस पर फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. दमकल की कई गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

घटना में वेयरहाउस में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग किस कारण से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग को बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से टीन शेड को हटाना पड़ा. वेयरहाउस में कोई भी व्यक्ति नहीं था, जिसके चलते कोई जनहानि होने से बच गई. आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के चौपला बाजार में घी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

उन्होंने आगे बताया कि आग बुझाने के बाद फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है. साथ ही आगे की जांच की जा रही है कि आग लगने का असल कारण क्या था. जांच के बाद इसका सही कारण सामने आ पाएगा. इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द इसकी जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-नोएडा में फूड पैकेजिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनी में लगी आग, नजदीकी कंपनियों को कराया गया खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details