नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में पंचशील ग्रीन वन सोसायटी और एक मूर्ति के पास एक निजी कंपनी के वेयरहाउस में सोमवार को आग लग गई. इसके बाद सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई, जिस पर फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. दमकल की कई गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना में वेयरहाउस में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग किस कारण से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग को बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से टीन शेड को हटाना पड़ा. वेयरहाउस में कोई भी व्यक्ति नहीं था, जिसके चलते कोई जनहानि होने से बच गई. आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.