लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरार वैन में आग लग गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते वैन धू धू कर जलने लगी. सूचना पर पहुचीं फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध तरीके से वैन में गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा था.
VIDEO: गैस रिफिलिंग के दौरान वैन में भड़की आग, दुकानदार पर अवैध रूप से घरेलू गैस को वाहनों में फीलिंग करने का आरोप - van caught fire during refilling - VAN CAUGHT FIRE DURING REFILLING
लखनऊ के मलिहाबाद में अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडर से वैन में गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गया. आग को काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 8, 2024, 8:57 PM IST
बताया जा रहा है कि, घोला गांव में एलपीजी सिलेंडर का काला कारोबार किया जा रहा है. रविवार को केवल हार गांव निवासी अबरार की मारुति वैन में गैस रिफिल कर रहा था. वहीं बगल की दुकान में गैस बिल्डिंग का काम चल रहा था. वहां से निकली चिंगारी से आग लग गई. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की तेज लपटों ने दुकान पर रखे फूस के छप्पर को अपने जद में ले लिया. गैस की दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही घोला गांव में भी हड़कंप मच गया. हैंडपंप तथा समर सेबुल की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. उसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी राम बाबू काफी समय से गैस की कालाबाजारी कर रहा है. इलाके की एक गैस एजेंसी से ही इसको घरेलू गैस की आपूर्ति की जाती है. घरेलू सिलेंडरों की गैस अवैध तरीके से वैनों में ट्रांसफर की जाती है. अवैध तरीके से मारुति वैन में गैस रिफिल करते समय अचानक से उसमे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मारुति वैन जलकर राख हो गई.
यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने दी महाराजगंज में अग्निशमन केंद्र की मंजूरी; 2 भाजपा नेताओं में मची श्रेय लेने की होड़ - Fire Station in Nautanwa