बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के मस्जिद रोड में रविवार को अहले सुबह एक दुकान में आग लग गई. जिसमें दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.
लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख दुकानदार को दी सूचना
घटना सुबह के समय हुई है. आसपास के लोगों ने पहले दुकान से धुआं निकलते देखा. इसके बाद देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें उठने लगी. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना और भी अधिक नुकसान हो सकता था.
घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़
घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना दुकान के संचालक को दी. जानकारी मिलते ही दुकान संचालत भागता हुआ दुकान पर पहुंचा और दुकान की हालत देखकर हक्का-बक्का रह गया. साथ ही घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इधर, घटना की सूचना मिलने पर उप मुखिया संघ के अध्यक्ष मोकिम शेख और जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष रजक घटना स्थल पहुंचकर क्षति का जायजा लिया. साथ ही आपदा राहत के तहत दुकानदार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.