उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Video: हाथरस में साड़ी इंपोरियम में लगी आग, लाखों का नुकसान

हाथरस के एक साड़ी इंपोरियम में भीषण आग लग गई. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

ोे्ि
े्ोि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 8:14 AM IST

kk

हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी मार्केट में साड़ी के शोरूम में बुधवार की रात भीषण आग लग गई. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. देर रात दमकल की दो गाड़ियों के साथ कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे.

पंजाबी मार्केट में पवन बंसल का श्रीजी साड़ी एंपोरियम के नाम से साड़ी का शोरूम है. बुधवार रात नौ बजे शोरूम में भीषण आग लग गई. जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक दुकान की ऊपरी मंजिल में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. एंपोरियम की नीचे की मंजिल पर रखें कुछ सामान को लोगों ने जरूर निकाल लिया. मौके पर दमकल की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे कर्मियों ने ऊपर की मंजिल पर लगे शटर को तोड़कर आग पर काबू पाया. अपनी आंखों के सामने दुकान में रखें सामान को जलता देख पवन बंसल की हालत बिगड़ गई और वह गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मौके पर एसडीएम लवगीत कौर भी पहुंची और जायजा लिया.

शोरूम के मालिक पवन बंसल ने बताया कि आज शाम को बिजली के खंबे में आग लग गई थी. शाम को उसकी वजह से उनकी दुकान की सारी लाइट फुंक गई थी. 8:30 से 9:00 बजे के बीच वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. दस मिनट बाद ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली. आग से लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःइस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details