नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थितपीवीसी पैनल फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर आग बुझाने में करीब एक दर्जन अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू हुआ. कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में लाखों का नुकसान हो गया, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दरअसल, मोहन नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में आग लगी थी. इस फैक्ट्री में पीवीसी पैनल की पैकेजिंग चल रही थी. पीवीसी के चलते आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई और वहां रखे सामान को चपेट में ले लिया. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक, आग लगने की सूचना रविवार शाम को मिली थी. इसके बाद अग्निशमनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.