पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. जहां मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेल चौक के पास अचानक गैस पाइपलाइन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. स्थानी लोगों की माने तो नगर निगम के द्वारा फेंका गया कचरा इसके पीछे का कारण है. अग्निशमन की टीम अगर समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पूर्णिया में लगी आग: बता दें कि गैस पाइपलाइन घरेलू उपयोग वाली है. पूर्णिया में अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन लगभग लोगों के घर तक पहुंच चुकी है. कुछ इलाकों में इसे चालू भी कर दिया गया है. वहीं अचानक पाइपलाइन में आग लगता देख, लोगों ने इस बात की जानकारी अग्निशमन टीम को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पूर्णिया में आग (ETV Bharat) पूर्णिया में टला बड़ा हादसा: घटनास्थल पर इस बात का डर बना हुआ था कि कहीं ब्लास्ट होने पर बड़ा हादसा न हो जाए. स्थानीय ने बताया कि नगर निगम के द्वारा यहां कचरा फेंका गया था. जो इस आग की वजह बनी. मौके पर पहुंचे अग्निशमनकर्मी भी बताते हैं कि आग लगने का कारण कचरा है. इस बात की जानकारी जैसे ही गैस एजेंसी वाले को मिली हुए भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सूझबूझ से इस आग पर काबू पाया गया.
आसमान छूने लगी आग की लपटे (ETV Bharat) "आग पर अगर काबू नहीं पाया जाता तो आज पूर्णिया में बड़ा हादसा हो जाता. गैस पाइपलाइन के रिसाव के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की लपटें जमीन से 50 फीट ऊपर तक उठ रही थी."-अग्निशमन कर्मी
पढ़ें-पूर्णिया में बड़ा हादसा टला, स्मैकर की करतूत से पूरी बस जलकर राख - PURNEA BURING BUS