भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नगरनिगम परिसर में आगलग गई. इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस अगलगी में नगर निगम की गाड़ियां एक-एक कर जलने लगी जब तक लोग आग पर काबू पाना चाहे तब तक निगम को दो कूड़ा गाड़ियोंं में आग लग चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद अग्नि सामान विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
भागलपुर नगर निगम में आग:अगलगी में नगर निगम परिसर में रखे दो बड़े कूड़ेदान वाहन जलकर राख हो गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हादसे में कोई हताहत की जानकारी नहीं है. वहीं घटनास्थल पर एसडीएम धनंजय कुमार के अलावा कई आला अधिकारी एवं नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी पहुंचे. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी. आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
शार्ट सर्किट से लगी आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है. बल्कि स्थानीय पार्षद का कहना है कि आग असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है उसी ने ही आग लगाया होगा. हालांकि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.