झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एएसपी निशा मुर्मू के घर में लगी आग, मची अफरा तफरी, लाखों के नुकसान का अनुमान - Fire in Nisha Murmu house - FIRE IN NISHA MURMU HOUSE

Fire in Nisha Murmu house. रांची में एएसपी निशा मुर्मू के घर में अचानक आग लग गई. इस आग में निशा ने लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग क्यों लगी.

FIRE IN NISHA MURMU HOUSE
FIRE IN NISHA MURMU HOUSE

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 4:54 PM IST

एएसपी निशा मुर्मू के घर में लगी आग

रांची:एंटी करप्शन ब्यूरो में प्रतिस्थापित एएसपी निशा मुर्मू के कांके रोड स्थित आवास में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग की वजह से घर में रखे कई कीमती सामान जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पहले फ्लोर पर लगी आग

एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थापित एएसपी निशा मुर्मू के कांके रोड स्थित घर में आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. निशा मुर्मू ने बताया कि उनके गोंदा थाना क्षेत्र के मिशन गली स्थित घर के पहले माले पर स्थित एक कमरे में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई. कमरे में आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसकी लपटें धीरे-धीरे घर के बाहर तक दिखाई देने लगे. देखते ही देखते आग एक कमरे से दूसरे कमरे की तरफ फैलने लगी, इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग के दस्ते के साथ-साथ पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. आधे घंटे के बाद लगभग अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

निशा मुर्मू के कमरे में ही लगी आग

एंटी करप्शन ब्यूरो की एएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि उनके घर पर अचानक आग लगने की सूचना मिली थी, आग उनके ही कमरे में लगी थी, इस आग से उनके कमरे में रखें सभी सामान जलकर राख हो गए. पास के कमरे में भी कुछ सामान जले हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि आग की लपटें ग्राउंड फ्लोर तक नहीं पहुंची. नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था. हालांकि निशा मुर्मू यह नहीं बता पाईं की आग किस वजह से लगी. उन्होंने अंदेशा जताया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. आग लगने की सूचना पर गोंदा पुलिस के साथ-साथ सदर डीएसपी भी मौके पर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details