आगरा: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल कार्यालय के पास ट्रेन नियंत्रण कार्यालय (Divisional Train Control Office) में बुधवार देर रात आग लग गई. जिससे कार्यालय में अफरातफरी मच गई. हादसे के समय करीब 50 रेलकर्मी डयूटी पर थे. तत्काल आग बुझाने में रेल कर्मचारी जुट गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंचीं, जिन्होंने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया. आग से ट्रेन नियंत्रण कार्यालय के अधिकतर उपकरण खाक हो गए हैं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. अब आगरा रेल मंडल के DRM ने आग लगने के कारणों के लिए जांच बैठा दी है. इसके साथ ही नुकसान का भी आंकलन एक टीम कर रही है.
बुधवार रात लगी आग :आगरा कैंट स्टेशन के पास ही आगरा रेल मंडल के डीआरएम का कार्यालय है. जिसके पास ही ट्रेन नियंत्रण ऑफिस है. जिसके SCADA (पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण) सर्वर रूम में बुधवार आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे आग लग गई. आग की लपटें और धुआं देखकर रेलकर्मी घबरा गए. तत्काल आग बुझाने में जुट गए. रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल आग की सूचना वरिष्ठ अधिकारी और फायर ब्रिगेड को दी. जिससे मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन दमकलें पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बमुश्किल करीब साढे चार बजे तक आग पर काबू पाया.