उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के डिवीजनल ट्रेन कंट्रोल ऑफिस में लगी आग, उपकरण खाक, DRM ने बैठाई जांच - Fire in Agra Train Control Office

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल कार्यालय के पास ट्रेन नियंत्रण कार्यालय (Divisional Train Control Office) में बुधवार देर रात आग लग गई. जिससे कार्यालय में अफरातफरी मच गई. हादसे के समय करीब 50 रेलकर्मी डयूटी पर थे.

आगरा के डिवीजनल ट्रेन कंट्रोल ऑफिस में लगी आग
आगरा के डिवीजनल ट्रेन कंट्रोल ऑफिस में लगी आग (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 3:29 PM IST

आगरा के डिवीजनल ट्रेन कंट्रोल ऑफिस में लगी आग (Video Credit; ETV Bharat)

आगरा: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल कार्यालय के पास ट्रेन नियंत्रण कार्यालय (Divisional Train Control Office) में बुधवार देर रात आग लग गई. जिससे कार्यालय में अफरातफरी मच गई. हादसे के समय करीब 50 रेलकर्मी डयूटी पर थे. तत्काल आग बुझाने में रेल कर्मचारी जुट गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंचीं, जिन्होंने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया. आग से ट्रेन नियंत्रण कार्यालय के अधिकतर उपकरण खाक हो गए हैं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. अब आगरा रेल मंडल के DRM ने आग लगने के कारणों के लिए जांच बैठा दी है. इसके साथ ही नुकसान का भी आंकलन एक टीम कर रही है.

बुधवार रात लगी आग :आगरा कैंट स्टेशन के पास ही आगरा रेल मंडल के डीआरएम का कार्यालय है. जिसके पास ही ट्रेन नियंत्रण ऑफिस है. जिसके SCADA (पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण) सर्वर रूम में बुधवार आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे आग लग गई. आग की लपटें और धुआं देखकर रेलकर्मी घबरा गए. तत्काल आग बुझाने में जुट गए. रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल आग की सूचना वरिष्ठ अधिकारी और फायर ब्रिगेड को दी. जिससे मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन दमकलें पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बमुश्किल करीब साढे चार बजे तक आग पर काबू पाया.

ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं :आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन नियंत्रण कार्यालय में आग लगी थी. जिससे सर्वर रूप के उपकरण और अन्य नुकसान हुआ है. रेलवे कर्मचारी कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ है. इस हादसे से ट्रेनों के परिवहन पर कोई असर नहीं हुआ है. ट्रेन सेवा सही तरह से संचालित हो रही हैं.

आग के कारण की जांच कर रही टीम :पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वर रूम में किस वजह से आग लगी थी, इसकी जांच कराई जा रही है. ये जांच डिवीजन सेफ्टी ऑफिसर की निगरानी में एक टीम कर रही है. इसके साथ ही ट्रेन नियंत्रण रूम में लगी आग में कितना नुकसान हुआ है. इसकी भी जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-जामा मस्जिद विवाद; ASI की आपत्ति पर ट्रस्ट ने दिया जवाब, कहा- सीढ़ियों का भी हो GPR सर्वे - JAMA MASJID CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details