आगरा : वाराणसी से आगरा आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार रात एक लावारिस पशु टकरा गया. घटना जिले के एत्मादपुर और छलेसर स्टेशन के बीच आगरा- कानपुर रेलवे लाइन की है. तेज आवाज होने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री घबरा गए. हादसे में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बंपर का एक हिस्सा टूट गया. पशु के अवशेष हटाने के कुछ देर बाद ट्रेन रवाना कर दी गई.
आगरा कैंट स्टेशन से सुबह करीब छह बजे वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी के लिए रवाना होती है. यह दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचती है. इसके बाद दोपहर में करीब तीन बजे आगरा के लिए वापस चलती है. रात करीब 11 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत के पहुंचने का समय है. शुक्रवार को वंदे भारत नहीं चलती है.
दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार रात वाराणसी से आगरा आ रही थी. आगरा-कानपुर रूट पर एत्मादपुर और छलेसर स्टेशन के बीच में रात में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कोई बेसहारा पशु आ गया. इससे तेज आवाज हुई. इसके साथ ही ट्रेन के इंजन के बंपर का हिस्सा टूट गया. यात्री सहम गए. चीख पुकार मच गई. इस पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने यात्रियों को बताया कि घबराए नहीं. आवारा पशु के आने से हादसा हुआ है. लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलकर आगरा कैंट स्टेशन पहुंची.
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगरा लौटते समय एत्मादपुर और छलेसर स्टेशन के बीच आवारा पशु के टकराने से हादसा हुआ था. ट्रेन के लोको पायलट ने ये जानकारी दी थी. कैटल रन ओवर की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 15 मिनट तक खड़ी रही.
यह भी पढ़ें : बनारस को अगले महीने मिलेगी छठवीं वंदे भारत, रायबरेली-अमेठी होकर पहुंचाएगी लखनऊ