उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के होटल संगम में लगी भीषण आग, 3 लोगों का किया गया रेस्क्यू - दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग

Haridwar Fire news हरिद्वार में दिल्ली NH पर ऋषिकुल तिराहे के पास स्थित संगम होटल में आग लगने का मामला सामने आया है. होटल में फंसे तीन लोगों का दमकल कर्मियों ने सफल रेस्क्यू किया है. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 9:49 PM IST

हरिद्वार के होटल संगम में लगी भीषण आग

हरिद्वार: दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकुल तिराहे के पास स्थित संगम होटल में भीषण आग लग गई है. आगजनी के संबंध में दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने शीशा तोड़कर होटल में मौजूद तीन लोगों का सफल रेस्क्यू किया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, लापरवाही मिलने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संगम होटल में लगी भीषण आग: हरिद्वार के सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि आज एमडीटी सेट के जरिए दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर ऋषिकुल के पास संगम होटल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद फायर स्टेशन मायापुर से 2 फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई. मौके पर जाकर देखा कि आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था और तीन व्यक्ति होटल के टॉप फ्लोर पर फंसे हुए थे. उन्होंने कहा कि आग अधिक होने के कारण फायर स्टेशन मायापुर की ज्वालापुर ड्यूटी में तैनात एक फायर यूनिट और फायर स्टेशन सिडकुल से एक फायर यूनिट भी घटनास्थल पर मंगवाई गई.

टॉप फ्लोर पर फंसे तीन लोगों का किया गया रेस्क्यू:सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि आग बुझाने के साथ-साथ टॉप फ्लोर पर फंसे तीनों व्यक्तियों का दो एक्सटेंशन लैडर के जरिए रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने कहा कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई और आग लगने के कारण जांच की जा रही है.

हल्द्वानी में कपड़े के दुकान में लगी आग:बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी के हीरानगर में एक कपड़े के दुकान में आग लग गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया था. वहीं आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 9, 2024, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details