दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'रात में गाड़ी खड़ी करके गए, सुबह आए तो देखा राख'! दिल्ली के मधु विहार में कार पार्किंग में लगी आग, 19 गाड़ियां जलकर खाक - car parking fire in Madhu Vihar

Car Parking Fire in Madhu Vihar: राजधानी में इन दिनों आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. मधुविहार इलाके की आज सुबह एक तस्वीर सामने आई जहां पार्किंग में आग लग गई जहां दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली के मधु विहार में कार पार्किंग में लगी भीषण आग
दिल्ली के मधु विहार में कार पार्किंग में लगी भीषण आग (Source: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 9:20 AM IST

Updated : May 29, 2024, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मधु विहार इलाके में पुलिस स्टेशन मंडावली के पास एक पार्किंग एरिया में आग लगने से कई कारें जलकर खाक हो गईं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ये आग कल रात करीब 1 बजकर 17 मिनट पर लगी और आग देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि इसने पार्किंग एरिया में खड़ी सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की इस घटना में 18-19 गाड़ियां जलकर खाक हो गई है जबकि कई गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. इन गाड़ियों की जलने की खबर लगते ही आस पास के लोग मौके पर इक्ट्ठे हो गए हैं.

पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाने के पास पार्किंग में बीती रात आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक पार्किंग में खड़ी 19 कार जलकर खाक हो चुकी थी.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात 1:17 बजे मंडावली थाना के पास पार्किंग में आग लगने की सूचना मिली .सूचना मिलते ही दमकल की टीम को मौक़े पर भेजा गया. आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल की 9 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दमकल अधिकारी का कहना है कि इस आग में पार्किंग में खड़ी 19 कार जलकर खाक हो गई, फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.

वहीं कार मालिकों का कहना है कि उन्हें इस आग की घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया. फायर अधिकारी फोन भी नहीं उठा रहे थे.

बीती रात उत्तम नगर इलाके के एक बिजली के खंभे पर भी आग लग गई थी. गनीमत रही की आग फैलने से पहले उसे पर काबू पा लिया गया. इससे पहले शनिवार विवेक विहार के बेबी केयर अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके साथ ही शनिवार रात ही कृष्णा नगर इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने से बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मौत हो गई, बेसमेंट में खड़ी 7 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई. दमकल अधिकारियों का मानना है कि गर्मी में एहतियात की जरूरत है, तापमान बढ़ने से आग लगने की घटनाएं आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें-गर्मी से उबल रही दिल्ली, तापमान 50 डिग्री के पास पहुंचा, जानें आज के मौसम का हाल

Last Updated : May 29, 2024, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details