नई दिल्ली: दिल्ली के मधु विहार इलाके में पुलिस स्टेशन मंडावली के पास एक पार्किंग एरिया में आग लगने से कई कारें जलकर खाक हो गईं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ये आग कल रात करीब 1 बजकर 17 मिनट पर लगी और आग देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि इसने पार्किंग एरिया में खड़ी सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की इस घटना में 18-19 गाड़ियां जलकर खाक हो गई है जबकि कई गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. इन गाड़ियों की जलने की खबर लगते ही आस पास के लोग मौके पर इक्ट्ठे हो गए हैं.
पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाने के पास पार्किंग में बीती रात आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक पार्किंग में खड़ी 19 कार जलकर खाक हो चुकी थी.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात 1:17 बजे मंडावली थाना के पास पार्किंग में आग लगने की सूचना मिली .सूचना मिलते ही दमकल की टीम को मौक़े पर भेजा गया. आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल की 9 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दमकल अधिकारी का कहना है कि इस आग में पार्किंग में खड़ी 19 कार जलकर खाक हो गई, फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.