पेंड्रा: तेंदूपारा थाना इलाके में घर में घुसकर दो महिलाओं के साथ मारपीट और हंगामा करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गौरेला के रहने वाले शख्स पर मारपीट और हंगामा खड़ा करने का आरोप है. पीड़िता की ये भी शिकायत थी कि उसके साथ शारीरिक शोषण भी किया गया है. महिला की शिकायत है कि उसके साथ शारीरिक शोषण हुआ है. जांच अधिकारी शानिप रात्रे का कहना है कि जांच जारी है जांच के बाद सबकुछ साफ हो पाएगा.
महिला जनप्रतिनिधि ने दर्ज कराई FIR: दर्ज शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता के साथ गलत काम किया गया है. इधर शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी शख्स फरार चल रहा है. पुलिस की टीमें लगातार फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुटी है. घटना के संबंध में जब जनपद सीईओ से बात करने की कोशिश की गई तो वो कुछ भी कहने से बचते रहे. घटना की जानकारी पुलिस ने अपने आला अधिकारियों को भी दे दी है.