शेखपुरा:शेखपुरा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रदेश युवा महासचिव और भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस सीमा सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा के मिशन थाना में दर्ज किया गया है, बिना सरकारी आदेश के सीमा सिंह ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक रामपुर सिंडाय गांव पहुंचे थे. इसी मामले में उनके खिलाफ अंचल अधिकारी के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.
आचार संहिता के दौरान एक्ट्रेस ने किया ये काम:दरअसल सीमा सिंह के द्वारा जिले में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू होने के बावजूद 17 मार्च को बड़े पैमाने पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन सीमा सिंह ने आवास पर किया था. समारोह का फोटो और वीडियो सामने आने के बाद मिशन थाना में सीमा सिंह और उनके पति सौरभ कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
धारा 144 निषेधाज्ञा का उल्लंघन:इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनकर कुमार ने बताया कि एलजेपीआर नेत्री ने जिला प्रशासन से अनुमति लिए बगैर होली मिलन समारोह का विशाल आयोजन किया था. यह मामला आदर्श आचार संहिता और डीएम शेखपुरा के द्वारा जिले में लगाई गई धारा 144 निषेधाज्ञा का उल्लंघन है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.