रोहतास : डेहरी से पूर्व विधायक रहे इंजीनियर सत्यनारायण यादव पर इंद्रपुरी थाने में केस दर्ज कराया गया है. एक पीड़ित महिला ने पूर्व विधायक समेत और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करायी है. महिला का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसके घर को जेसीबी से तोड़ दिए और जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. इस मामले में की पुष्टि एएसपी शुभांक मिश्रा ने की है. एएसपी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जेसीबी से घर को तोड़ने का आरोपः मामला शहर के इंद्रपुरी इलाके के करमरंगज का है. भागमती देवी ने थाने में लिखित शिकायत की. उसने बताया कि कमरनगंज मौजा कटार में खाता संख्या 94 1.75 डिसमिल जमीन है. इस जमीन पर खपरैल का मकान बनाकर वे वर्षों से बच्चों के साथ रह रही है. सोमवार की सुबह 5:00 बजे अचानक पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, उनकी पत्नी और पुत्र करीब 50 से 60 लोगों को लेकर आ गए. हमलोगों को जबरन घर से निकाल कर जेसीबी से घर को तोड़ दिया गया.
मारपीट और जेवर लूटने का आरोपः महिला ने आरोप लगाया है कि इस दौरान मारपीट करने के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवर जिसकी कीमत तकरीबन तीन लाख होगी. नगद 35000 रुपए लेकर चले गए. जाते-जाते उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने बताया कि यह जमीन उसकी पैतृक संपत्ती है. महिला ने आरोप लगाया कि घर तोड़ने के दौरान उनलोगों को बंधक भी बनाया गया.
बदतमीजी, गाली-गलौज का आरोपः महिला की बहू ने भी पूर्व विधायक पर बदतमीजी, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है. उसने बताया कि पूर्व विधायक सहित उनके गूर्गे उसकी खुद की पैतृक जमीन से बेदखल करना चाहते हैं. कई बार उन लोगों के द्वारा पूरे मामले को मैनेज करने के लिए पैसों का लालच भी दिया गया. जब नहीं माने तो गुंडागर्दी की हद पार करते हुए हमसभी के हाथ पैर बांध दिए. मोबाइल फोन भी छीन ली गई. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद एएसपी ने जांच की बात कही है.