आगरा: ताजनगरी में जिला विद्यालय निरीक्षक पर फर्जी शपथपत्र तैयार कराने का आरोप लगा है. जिसके चलते डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार गुप्ता के खिलाफ नाई की मंडी थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
आगरा में इस समय एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में ही अब डीआईओएस दिनेश कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. गांव सुरौठी निवासी भूपेंद्र कुमार ने नाई की मंडी में डीआईओएस और कार्यालय सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें आरोप है कि डीआईओएस दिनेश कुमार व कार्यालय सहायक नवीन कुमार गुप्ता ने कॉलेज के प्रबंधक देवजीत घोष पर दबाव बनाने के लिए एक जुलाई 2023 को फर्जी शपथ पत्र तैयार कराया था.
मुकदमा के मुताबिक, आरोपियों ने शपथ पत्र के बिंदु नंबर 5 पर लिखा कि डाक प्रेषण पंजिका तीन जुलाई 2023 तक कार्यालय के बाबू केएम त्यागी के पास रही थी. डीआईओएस को एक जुलाई को ये कैसे पता चला कि तीन जुलाई तक पंजिका उक्त बाबू के पास रही थी. इससे साफ है कि डीआईओएस ने कूट रचित शपथ पत्र तैयार करवाए हैं.