संजारी बालोद के पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नोटिस भी जारी - FIR against MLA Bhaiyaram Sinha - FIR AGAINST MLA BHAIYARAM SINHA
संजारी बालोद के पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने नोटिस जारी कर थाने में हाजिर होने को कहा है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
बालोद: गुरूर थाने में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को गुरुर नगर में अवैध व्यावसायिक परिसर के तोड़े जाने और उस दौरान हुए विवाद सहित कई मामलों को लेकर पूर्व विधायक पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके बाद राजनैतिक हलचल बढ़ गई है. पूर्व विधायक को थाने में हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया है. साथ ही जांच में सहयोग करने की बात कही गई है.
कॉम्पलेक्स तोड़े जाने के दौरान हुआ विवाद: दरअसल, गुरुर नगर में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को तोड़े जाने को लेकर पूर्व विधायक और विधायक ने रोकने का प्रयास किया था. इस दौरान विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई थी. इस दौरान कुछ महिलाओं ने नगर की महिला पार्षद कुंती सिन्हा को घसीटकर सड़क में ले जाकर पटक दिया था.
जांच में सहयोग के लिए नोटिस जारी:कांग्रेस के पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा पर गुरुर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा को गुरुर पुलिस ने विवेचना के दौरान सहयोग करने के लिए नोटिस दिया गया है. साथ ही भविष्य में कोई अपराध न करने, सबूतों से छेड़छाड़ न करने, मामले में तथ्यों से परिचित किसी को धमकी या प्रलोभन न देने, जांच में सहयोग करने को लेकर नोटिस के जरिए गुरुर पुलिस ने पूर्व विधायक को निर्देश दिए हैं.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज: जानकारी के मुताबिक धारा 35 के उपधारा (3) बीएनएसएस के अंतर्गत थारा 333, 296, 115(2), 351(2), 191(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ है. थाना चौकी गुरूर जिला बालोद में एफआईआर दर्ज किया गया है. इसे लेकर विधायक को नोटिस जारी किया गया है. बुलडोजर कार्रवाई के दिन की पूरी घटना है. इसी मामले में पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा सहित अन्य 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. यानी कि अब तक कुल 8 लोगों के खिलाफ गुरुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.