मोतिहारी:बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने युवाओं को नौकरी देने के लिए पिटारा तो खोल दिया. लेकिन, इसी नौकरी की चाहत में कई लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चौदह फर्जी शिक्षकों के खिलाफधोखाधड़ी कर फर्जी अंक प्रमाण पत्रबनवा कर नौकरी करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिया है. वहीं इस तरह एक साथ 14 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होने से मोतिहारी के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
मोतिहारी में शिक्षकों पर एफआईआर:निगरानी विभाग डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल चार शिक्षिका और दस शिक्षकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. सबसे ज्यादा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के पांच शिक्षक के अलावा डुमरियाघाट, चिरैया और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दो-दो शिक्षक एवं गोविंदगंज,चकिया व सुगौली थाना क्षेत्र के एक-एक शिक्षक के प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं.
14 शिक्षकों पर अलग-अलग थाने में प्राथमिकी:वहीं सुगौली थाना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छपरा टोला माली के शिक्षक विद्या किशोर,चकिया थाना में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के शिक्षक प्रमोद कुमार भारती और गोविंदगंज थाना में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा की शिक्षिका सुधा कुमारी के अलावा चिरैया थाना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शीला कुमारी व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मदिलवा के शिक्षक प्रभु प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
संग्रामपुर थाना में पांच शिक्षकों पर केस: इसके अलावा संग्रामपुर थाना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्र गांव के शिक्षक मुकेश कुमार रंजन और नौशाद अली,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नुनिया टोला के शिक्षक अमित कुमार सिंह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरवा पठखौलिया की शिक्षिका निक्की कुमारी एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नुनिया देवानटोली के शिक्षक कुंदन कुमार पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.