बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल 14 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे - MOTIHARI TEACHER FIR

फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल 14 शिक्षकों के खिलाफ निगरानी ने केस दर्ज कराया है. निगरानी के इस एक्शन के बाद हड़कंप मच गया है.

मोतिहारी में शिक्षकों पर एफआईआर
मोतिहारी में शिक्षकों पर एफआईआर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2025, 10:40 PM IST

मोतिहारी:बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने युवाओं को नौकरी देने के लिए पिटारा तो खोल दिया. लेकिन, इसी नौकरी की चाहत में कई लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चौदह फर्जी शिक्षकों के खिलाफधोखाधड़ी कर फर्जी अंक प्रमाण पत्रबनवा कर नौकरी करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिया है. वहीं इस तरह एक साथ 14 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होने से मोतिहारी के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

मोतिहारी में शिक्षकों पर एफआईआर:निगरानी विभाग डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल चार शिक्षिका और दस शिक्षकों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. सबसे ज्यादा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के पांच शिक्षक के अलावा डुमरियाघाट, चिरैया और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दो-दो शिक्षक एवं गोविंदगंज,चकिया व सुगौली थाना क्षेत्र के एक-एक शिक्षक के प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं.

फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक (ETV Bharat)

14 शिक्षकों पर अलग-अलग थाने में प्राथमिकी:वहीं सुगौली थाना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छपरा टोला माली के शिक्षक विद्या किशोर,चकिया थाना में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के शिक्षक प्रमोद कुमार भारती और गोविंदगंज थाना में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा की शिक्षिका सुधा कुमारी के अलावा चिरैया थाना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शीला कुमारी व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मदिलवा के शिक्षक प्रभु प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

संग्रामपुर थाना में पांच शिक्षकों पर केस: इसके अलावा संग्रामपुर थाना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्र गांव के शिक्षक मुकेश कुमार रंजन और नौशाद अली,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नुनिया टोला के शिक्षक अमित कुमार सिंह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरवा पठखौलिया की शिक्षिका निक्की कुमारी एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नुनिया देवानटोली के शिक्षक कुंदन कुमार पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

शिक्षा विभाग में हड़कंप: इसी प्रकार हरसिद्धि थाना में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खालसा टोला धवही के शिक्षक राजकुमार राम और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या मठलोहियार के शिक्षक पप्पू कुमार सहनी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं डुमरियाघाट थाना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैना की शिक्षिका बेबी कुमारी और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला के शिक्षक ओमप्रकाश चौधरी के खिलाफ आवेदन दिया गया है.

पिछले साल 24 फर्जी शिक्षकों पर हुआ था केस: इन शिक्षकों पर आरोप है कि फर्जी प्रमाणपत्र पर इन लोगों ने शिक्षक की नौकरी ली थी.बतादें कि निगरानी के डीएसपी द्वारा वर्ष 2023 में जिला के विभिन्न थाना में 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है

'लगातार फर्जी शिक्षकों पर निगरानी विभाग एफआईआर दर्ज करा रही है. मोतिहारी में फर्जी प्रमाणपत्र नौकरी कर रहे 14 लोगों पर आज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.'-राजेश कुमार, डीएसपी, निगरानी विभाग

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details