सासारामः बिहार के सासाराम के करगहर मोड़ पर एक नाबालिग द्वारा टोटो चलाने पर परिवहन विभाग ने 25 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं. महज कुछ पैसे कमाने की कोशिश में जुटे इस नाबालिग पर इतनी बड़ी सजा को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग परिवहन विभाग को ट्रोल करते हुए इसे 'सरकारी खजाना भरने का नया तरीका' बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि 'जैसे कोई आतंकवादी पकड़ लिये हो'.
खजाना भरने के आरोपः सोशल मीडिया पर सुमन कुमार नामक यूजर लिखते हैं कि 'दीपावली-छठ के पहले वेतन जो लेना है, हर्जाना वसूल कर खजाना तो भरना पड़ेगा ना'. वहीं सासाराम के राजेश गुप्ता लिखते हैं की 'गजबे है जिला रोहतास'. प्रकाश मौर्य लिखते हैं कि 'सारे पुलिसकर्मी फोटो तो ऐसे खिंचवा रहे हैं, जैसे एक आतंकवादी को पकड़ लिया हो. जिसको पकड़ना है उसे पकड़ नहीं रहे हैं. नियम बनाए रखना जरूरी है लेकिन नियम के आड़ में लूट खसोट नहीं होना चाहिए.'
परिवहन विभाग को किया सपोर्टः पंकज प्रताप मौर्य नामक यूजर परिवहन विभाग को डिफेंड करते हुए लिखते हैं कि 'अगर इसी नाबालिग की वजह से किसी की जान चली जाए तो टोटो नहीं मौत गाड़ी लेकर घूम जा रहा है सब...कभी इनके म्यूजिक सिस्टम पर रुख करिए चलता फिरता ऑर्केस्ट्रा लेकर घूमता है.' अजय सिंह लिखते हैं कि 'यह लोग पके कद्दू में तीर मार के वीर बना रहे हैं.' दिवाकर कुमार लिखते हैं कि 'सासाराम में 70% नाबालिग ड्राइविंग और बिना लाइसेंस के चल रहे हैं.'