हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा वित्त मंत्री जेपी दलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस अपने जीरो जोड़ने की करे चिंता, बीजेपी को जनता का समर्थन' - JP Dalal on Congress - JP DALAL ON CONGRESS

JP Dalal on Congress: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. भिवानी में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस के दावे और आरोपों पर पलटवार कर जेजेपी पर भी निशाना साध. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी चिंता करने की बजाय अपनी जीरो तोड़ने की चिंता करे.

JP Dalal on Congress
JP Dalal on Congress

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 4:17 PM IST

Updated : May 2, 2024, 4:30 PM IST

JP Dalal on Congress

भिवानी:हरियाणा में लोकसभा चुनाव की जंग में मुकाबले हर रोज रोमांचक हो रहे हैं. भिवानी में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस के दावे और आरोपों पर पलटवार कर जेजेपी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी चिंता करने की बजाय अपनी जीरो तोड़ने की चिंता करे. लोकसभा चुनाव के दंगल में कूदे एक-दूसरे को पटकनी देने में लगे हैं. भिवानी में जेपी दलाल ने कांग्रेस व कांग्रेस नेता की गुटबाजी को एक बार फिर निशाने पर लिया. साथ जजपा के आरोपों पर भी पलटवार करते हुए चुटकी ली है.

जेपी दलाल का कांग्रेस पर निशाना: प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवार आने से मुकाबला बीजेपी व कांग्रेस में नहीं, बल्कि खुद कांग्रेस में हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुकबाला कांग्रेस उम्मीदवार व टिकटार्थियों में हो रहा है. फिर चाहे वो भिवानी हो, जींद हो या पललव हो. साथ ही कांग्रेस द्वारा बीजेपी के 400 पार का हाल हरियाणा में 75 पार जैसा होने के बयान पर कहा कि कांग्रेस हरियाणा में पिछले दोनों चुनावों में जीरो है. ऐसे में कांग्रेस को हमारी बजाय अपनी जीरो तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए.

इनेलो पर भी कसा तंज: इस दौरान जेपी दलाल ने जेजेपी व इनेलो द्वारा करनाल में हुड्डा व खट्टर की मिलीभगत के आरोपों पर कहा कि बीजेपी की नीति विपक्ष से नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि ये विपक्ष करता है. जो पहले एक दूसरे को भ्रष्टाचारी कहते हैं फिर मोदी को घेरने के लिए एक होते हैं. वहीं, मंडियों में फसल खरीद व्यवस्था पर उठाए जा रहे जेजेपी के सवालों पर जेपी दलाल ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मंडियों की व्यवस्था देश में सबसे बेहतर है. किसान खुश है लेकिन विपक्ष के नेताओं परेशानी है.

ये भी पढ़ें:अंबाला में कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी बोले- बीजेपी की तानाशाही से तंग आ चुकी जनता - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:'केजरीवाल की गारंटी, INDIA गठबंधन की सरकार में देशभर में 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, नौजवानों को देंगे रोजगार' - Mp Sanjay Singh

Last Updated : May 2, 2024, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details