नई दिल्ली:वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का बजट आज विधानसभा में पेश किया जाएगा. दिल्ली सरकार का यह बजट, प्रदेश की वित्त मंत्री आतिशी विधानसभा में पेश करेंगी. दिल्ली सरकार का 10वां बजट, वित्त मंत्री आतिशी पहली बार पेश करेंगी. पिछले साल कैलाश गहलोत और मनीष सिसोदिया बजट पेश करते रहे हैं.
आगामी लोकसभा के बाद अगले वर्ष विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार का यह बजट वोटरों को लुभाने वाला हो सकता है. बीते 15 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ था. इस सत्र की अवधि आठ मार्च तक के लिए बढा दी गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार का यह बजट 'रामराज्य' की अवधारणा पर होगा.
इतना ही नहीं इस बजट में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की भी झलक दिखाई दे सकती है. इस बजट के माध्यम से दिल्ली सरकार भारतीय जनता पार्टी के वोटरों को साधने का प्रयास करेगी. साथ ही हिंदू वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए रामराज्य की अवधारणा पर यह आम बजट तैयार किया गया है. इतना ही नहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार, इस बजट में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पहल कर सकती है. साथ ही पिछली योजनाओं का भी जिक्र किया जा सकता है.