छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैगा आदिवासियों से गुंडागर्दी करने का आरोप, फाइनेंस कंपनी ने लोन के लिए उठाया सामान - गुंडागर्दी

Finance Company Accused Of Hooliganism मनेंद्रगढ़ के बिछली गांव में विशेष बैगा जनजाति के लोगों को फाइनेंस कंपनी ने कहीं का नहीं छोड़ा.बैगा आदिवासियों को पहले तो फाइनेंस कपंनी ने समूह बनवाकर लोन दिया.इसके बाद जब कुछ आदिवासी लोन जमा करने में असमर्थ हुए तो अपना असली रूप दिखा दिया.फाइनेंस कंपनी के डर से कई आदिवासी अपना मकान छोड़कर जंगलों के अंदर रहने चले गए हैं.वहीं जो लोग गांव में रह रहे हैं. उनके पास रखी मशीन को फाइनेंस कंपनी ने जब्त कर लिया है.

Finance Company Accused Of Hooliganism
फाइनेंस कंपनी पर बैगा आदिवासियों से गुंडागर्दी करने का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 7:00 PM IST

बैगा आदिवासियों से गुंडागर्दी करने का आरोप

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत डंगौरा के ग्राम बिछली में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र इन दिनों मुश्किल में हैं.क्योंकि इन सीधे साधे लोगों को प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ने अपने जाल में फंसा लिया है. विशेष बैगा जनजाति के कई परिवार इन दिनों प्राइवेट माइक्रो लोन के जाल फंसने के कारण अपना घर छोड़कर जंगलों में रह रहे हैं.क्योंकि बैंक के एजेंट शराब के नशे में उनके घर में आकर गाली गलौच करते थे. बैगा परिवार का आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के एजेंट शराब के नशे में रात के समय घर पहुंचे और परिवार की महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने के बाद घर का सामान उठा कर ले गए.

क्या है प्राइवेट फाइनेंस बैंक का कहना ? :इस संबंध में जब हमारी टीम ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली तो कंपनी ने अपना पक्ष रखा.

''कंपनी से बिछली के सात लोगों ने समूह बनाकर लोन लिया था. कुछ लोग लोन की राशि जमा कर रहे थे और कुछ लोग किस्त की राशि जमा नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद उनकी सहमति से धान मशीन उठाकर बैंक लाया गया है. किस्त की राशि जमा होने के बाद उन्हें दे दिया जाएगा.'' नितेश कुमार, कर्मचारी फाइनेंस कंपनी

अनुदान के झांसे में लोन :आपको बता दें कि बैगा जनजाति विशेष संरक्षित वर्ग में आती है.जिन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है.विशेष बैगा जनजाति के ज्यादातर लोग अशिक्षित होने के कारण पूरी तरह से प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहते हैं. ये किसी भी तरह का रोजगार करने में असमर्थ होते हैं. जिसके कारण कमाई के साधन नहीं होते.यही कारण है कि भारत सरकार समेत छत्तीसगढ़ सरकार इनके संरक्षण के लिए विशेष जनजाति का दर्जा देकर सौ प्रतिशत अनुदान देती है.

प्राइवेट एजेंटों के डर से भागे बैगा आदिवासी :बैगा जनजाति के लोगों ने पहले अनुदान समझकर लोन लेकर तीस हजार की धान मशीन खरीद ली.लेकिन जब उनसे लोन का पैसा मांगा जाने लगा तो वो घबरा गए.हद तो तब हो गई जब फाइनेंस कंपनी के प्राइवेट एजेंट गुंडागर्दी पर उतर आए.जिसके बाद बैगा जनजाति के लोगों को डर के कारण अपना घर परिवार छोड़ना पड़ा.अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इन विशेष जनजाति बैगा परिवार का संरक्षण किस प्रकार से करती है.ताकि जंगल में छिपे परिवार वापस अपने घर आ सके.

बजट को लेकर ओपी चौधरी पर भूपेश बघेल का पलटवार, मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी को भी घेरा
कवर्धा में एमपी, सीजी और महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी बैठक, नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइन ऑपरेशन की तैयारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024 आज से शुरु, जानिए राज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें
Last Updated : Feb 5, 2024, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details