देहरादून:उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान करने वालों की नामावली तैयार कर ली गई है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार की मानें तो लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचक नामावली को अंतिम रूप दिया जा चुका है. निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के समय उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 83,37,914 मतदाता हैं. जो 5 लोकसभा सीट पर खड़े प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे.
उत्तराखंड में वोटरों की संख्या:अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के मुताबिक, उत्तराखंड में 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता हैं. इसमें 43 लाख 17 हजार 579 पुरुष और 40 लाख 20 हजार 38 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि, थर्ड जेंडर के मतदाताओं की 297 हैं. वहीं, सर्विस वोटरों की संख्या 93 हजार 187 हैं. जिसमें 90 हजार 554 पुरुष सर्विस वोटर और 2 हजार 633 महिला सर्विस वोटर हैं.
उत्तराखंड में पोलिंग स्टेशन: वहीं, उत्तराखंड में 11 हजार 729 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 12 पोलिंग पार्टियां मतदान से तीन दिन पहले पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होगी. इसमें 11 पोलिंग स्टेशन उत्तरकाशी और 1 पोलिंग स्टेशन पिथौरागढ़ जिले में चिन्हित किया गया है. वहीं, 705 पोलिंग पार्टियां मतदान से दो दिन पहले पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होगी. जबकि, 11 हजार 12 पोलिंग पार्टियां मतदान से एक दिन पहले पोलिंग स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी. उधर, मतदान से दो दिन पहले प्रस्थान करने वाली सर्वाधिक पौड़ी जिले में 181 और अल्मोड़ा जिले में 136 पोलिंग पार्टियां हैं.