दुमका:गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झारखंड की उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा फहराएंगे. मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे, इसके साथ ही यहां परेड की सलामी लेंगे और लगभग दो दर्जन सरकारी विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों का अवलोकन करेंगे.
परेड का हुआ फाईनल रिहर्सल:दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री के सामने आयोजित होने वाले परेड का आज फाइनल रिहर्सल किया गया. इस रिहर्सल के दौरान संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. आयोजित होने वाले पैरेड में 16 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें प्रमंडल के सभी 06 जिलों से जिला बल के एक-एक प्लाटून, जैप, आईआरबी, एसएसबी की 35वीं बटालियन, होमगार्ड और एनसीसी के प्लाटून शामिल हो रहे हैं.
25 को सीएम पहुंचेंगे दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 25 जनवरी को ही दुमका पहुंच जाएंगे. इस मौके पर उनका जो कार्यक्रम तय रहता है, उसके अनुसार वे दुमका राजभवन में आम जनता की समस्या सुनते हैं, साथ ही अपने खिजुरिया स्थित आवास पर 02 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिवस समारोह के तैयारियों की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करते हैं.