गिरिडीहः बेहतर तरीके से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कर रहीं जिला की दो सेविका 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर अतिथि शामिल होंगी. इन दो सेविका के अलावा झारखंड के अलग-अलग जिला की 8 सेविका को भी इस समारोह में अतिथि के तौर पर आने का आमंत्रण पत्र मिला है.
गिरिडीह जिला की जिन दो सेविका को अतिथि बनाया गया है उनमें सदर प्रखंड के कल्याणडीह आंगनबाड़ी केंद्र की मेघा देवी और बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद आंगनबाड़ी केंद्र की रेखा मंडल शामिल हैं. इस आमंत्रण से दोनों काफी खुश हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार से पत्र आने के बाद महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार की तरफ से भी परेड में जाने वाली सभी 10 सेविकाओं की सूची केंद्र को भेज दी गई है.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में कर्तव्य पत्र पर गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए झारखंड राज्य से अतिथि के रूप में 10 सेविकाओं को आमंत्रित किया गया है. यह बहुत खुशी की बात है. स्नेहा कहती हैं कि सेविकाओं ने अपने कार्य का निर्वहन बेहतर तरीके से किया तभी इनका चयन हो पाया.
दूसरी तरफ सेविका रेखा मंडल बताती हैं कि उनके केंद्र का निरीक्षण केंद्र से लेकर राज्यस्तर की टीम ने कई बार किया था. निरीक्षण के दौरान टीम लगातार संतुष्ट होती रही. मेघा देवी का कहना है कि उन्हें जो सम्मान मिला है उसे वह काफी खुश है, निश्चित तौर पर ईमानदारी से काम करने का यह नतीजा है.
इन सेविका को आया है बुलावा
महिला बाल विकास विभाग से जारी पत्र के अनुसार गिरिडीह की मेघा देवी व रेखा मंडल के अलावा कोडरमा से चौराही की कंचन देवी, दुमका से जरमुंडी के खरसुंडी की रीना देवी, धनबाद से तोपचांची की शगुफ्ता इस्मत, पश्चिमी सिंहभूम से बिंदिया रानी, हजारीबाग से गोंडवार चूरचू की बासमती मुर्मू, कटकमसांडी से सुलमी लुपुंग की बीणा देवी, खूंटी से शांतिपुरी मुरह की शांति सोय और सतगांव से खाब टोला की कनक रानी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस में शामिल होंगी सिमडेगा की मुखिया विमला देवी, पंचायत में बेहतर कार्य के लिए किया गया आमंत्रित
इसे भी पढ़ें- कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड के ग्रामीण इलाके की छात्राएं, रोस्ट्रम में पाइप बैंड के साथ करेंगी प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें- देवघर की मुखिया बिंदु मंडल का पंचायत से पार्लियामेंट तक का कैसा रहा सफर! जानें इस खास बातचीत में