रायपुर :छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लेकर प्रदेश में लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कुछ फिल्मों को अच्छी पब्लिसिटी मिलती है और कुछ फिल्में फ्लॉप भी हो जाती है. लेकिन फिर भी निर्माता रिस्क लेने से पीछे नहीं हटते. पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म लॉकडाउन के मया की शूटिंग जमशेदपुर और कोलकाता जैसी जगह पर हुई है. छत्तीसगढ़ी फिल्म लॉकडाउन के मया छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में 15 मार्च 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म में लगभग छह गाने हैं. यह फिल्म पूरी तरह से परिवारिक कॉमेडी और लॉकडाउन के दौरान किस तरह के हालात रहे हैं इस पर फिल्माई गई है. परिवार एक तरह से सिमट कर रह गया था. इस लॉकडाउन के दौरान परिवार कैसे एक दूसरे से प्रेम करता था. इस फिल्म में उन्हीं सब दृश्यों को फिल्माया गया है.
दूसरे राज्य में हुई शूटिंग : कैरक्टर आर्टिस्ट पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि "इस पूरी फिल्म को छत्तीसगढ़ से बाहर जाकर जमशेदपुर में शूट किया गया है. उनका यह भी कहना है कि छत्तीसगढ़ के लगभग 2 लाख जनता जमशेदपुर में निवास करती है. फिल्म को पब्लिसिटी मिल सके और फिल्म आगे बढ़ सके इस वजह से फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जमशेदपुर में की गई है. कुछ साल पहले लॉकडाउन ने जो परिस्थितिया निर्मित हुई थी उसको सभी ने देखा है समझा है उस दौरान लोगों ने जो मदद की और अपने हाथ आगे बढ़ाए थे उन्हीं सब चीजों को फिल्म में दिखाया गया है.
इस फिल्म में अलग-अलग जगह पर शूटिंग हुई है. लेकिन लॉकडाउन में जो स्थिति बनी थी इसलिए अधिकांश समय घर पर दिखाया गया है. क्योंकि लॉकडाउन के समय पुलिस और प्रशासन ने आम जनता को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी. ऐसे में इस फिल्म में परेशानी के दौर में जो प्रेम दिखाई पड़ता है उसे शूट किया गया है.पुष्पेंद्र सिंह,कैरक्टर आर्टिस्ट