भागलपुर: बिहार के भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में विवाद के कारण तनाव देखने को मिला है. सोमवार की देर रात रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों की शाम पांच बजे से ही सीनियर्स रैगिंग कर रहे थे. इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद विवाद सुलझाने पहुंचे प्राचार्य की गाड़ी को भी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया लेकिन आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया.
भागलपुर में पुलिस पर हमलाःइस घटना में पुलिस जवान के भी जख्मी होने की बात सामने आ रही है. हालांकि फौरन ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में घायल छात्र सौरभ कुमार को इलाज के लिए मायागंज भेजा गया है. कुछ और भी छात्रों के भी घायल होने की सूचना है. इन छात्रों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दीलः मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डॉ. के रामदास और डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों और कॉलेज प्रशासन से बात की. सिटी एसपी ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने का निर्देश दिया. घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि छात्रों के आक्रोशित गुट और कॉलेज प्रशासन से बात कर मामले को शांत करा लिया गया है.