रांची:झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट कुछ मायनों में बेहद खास बन गई है. यह सीट हार और जीत से ज्यादा प्रतिष्ठा का केंद्र बन गई है. इसकी वजह हैं गीता कोड़ा. कांग्रेस की सीटिंग सांसद होने के बावजूद भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरी हैं. लिहाजा, भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लग गयी है. दूसरी ओर कांग्रेस से सीट लेने की वजह से झामुमो को भी अग्नि परीक्षा से गुजरना है. क्योंकि सिंहभूम लोकसभा में आने वाली सभी छह विधानसभा सीटें इंडिया गठबंधन के पाले में हैं. झामुमो ने सारे समीकरणों को आंकने के बाद कोल्हान की अपनी कद्दावर नेता जोबा मांझी को गीता कोड़ा के सामने खड़ा किया है. इस सीट पर जनजातीय समीकरण और अनुभव की परीक्षा होनी है. यहां 13 मई को मतदान होना है.
जोबा मांझी मनोहरपुर से विधानसभा का चुनाव 1995 से अब तक जीतती आ रही हैं. सिर्फ 2009 के चुनाव में उनकी शिकस्त हुई थी. वह अलग-अलग सरकारों में मंत्री भी रह चुकी हैं. यह सीट सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है. अब सवाल है कि दो महिलाओं की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी दिख रहा है. इसका जवाब पूर्व के चुनावी आंकड़ों से बहुत हद तक निकाला जा सकता है.
चुनावी समीकरण को समझने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि सिंहभूम में करीब 29 प्रतिशत आदिवासी हैं. इनमें 56 प्रतिशत 'हो' आदिवासी हैं. इसी समाज से होने के कारण इस वोट बैंक पर गीता कोड़ा की अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं जोबा मांझी संथाल समाज की हैं. लेकिन कोल्हान में झामुमो की मजबूत पकड़ जोबा को मजबूती दे रही है. जोबा के कंधों पर 1991 में झामुमो प्रत्याशी कृष्णा मार्डी की जीत को दोहराने की जिम्मेदारी है.
सिंहभूम की सभी विस सीटें हैं इंडिया गठबंधन के पाले में
सिंहभूम में विधानसभा की कुल छह सीटें हैं. सभी सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में सभी छह सीटों (सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर) में से पांच सीटों पर झामुमो और सिर्फ सीट यानी जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोनाराम सिंकु की जीत हुई थी. इस लिहाज से जोबा मांझी का पलड़ा भारी दिख रहा है. पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं गीता कोड़ा का मुकाबला भाजपा के लक्ष्मण गिलुआ से हुआ था.
सरायकेला में भारी अंतर से पिछड़ीं थी गीता
सिंहभूम की सभी छह विधानसभा सीटों की बात की जाए तो गीता कोड़ा को सरायकेला में 77, 644 वोट, चाईबासा में 91, 678 वोट, मझगांव मं 88, 418 वोट, जगन्नाथपुर में 57, 056 वोट, मनोहरपुर में 58, 264 वोट, चक्रधरपुर में 58, 485 वोट के अलावा पोस्टल बैलेट के 270 वोट यानी कुल 4, 31,815 वोट मिले थे.
गीता को जगन्नाथपुर में भी मिली थी टक्कर