नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में एनएच-20 किनारे रविवार की सुबह कोलकाता से कमाकर घर लौटे युवक के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. बीच बचाव करने आये उसके बड़े भाई के साथ भी मारपीट की गयी. युवक के पास से 35 हजार रुपये, मोबाइल और सोने का लॉकेट छीनने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों भाइयों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टर ने रेफर कियाः घायलों की पहचान मोहनपुर गांव निवासी विशेश्वर प्रसाद के पुत्र सनोज कुमार एवं विनय कुमार के रूप में हुई है. चिकित्सक ने बताया कि सनोज कुमार का सिर फूटा हुआ था. शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोटें आई थी. वहीं विनय कुमार के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें थी. चिकित्सक ने कहा कि मारपीट में घायल दोनों भाइयों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है.
प्राथमिकी दर्ज करायीः घायल के पिता विशेश्वर प्रसाद ने थाना को लिखित आवेदन देकर पुत्रों के साथ मारपीट मामले में होरीला गांव के सुशील कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू कुमार एवं राहुल कुमार के अलावे तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनका छोटा बेटा सनोज कुमार कोलकाता में गाड़ी चलाता है. रविवार की सुबह रजौली बायपास में उतरा. मिठाई लेने के लिए दुकान गया था, वहीं होरीला गांव के कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गयी.