बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोलकाता से कमाकर लौटे युवक पर नवादा में हमला, बचाने आए बड़े भाई की भी पिटाई - Fight in Nawada

young man beaten नवादा में रविवार को कुछ अपराधियों ने कोलकाता से लौटे एक युवक के साथ मारपीट की. बचाने आये उसके बड़े भाई को भी पीटा. दोनों भाइयों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में पीड़ित के पिता ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पढ़ें, विस्तार से.

Fight in Nawada
नवादा में मारपीट. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 5:01 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में एनएच-20 किनारे रविवार की सुबह कोलकाता से कमाकर घर लौटे युवक के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. बीच बचाव करने आये उसके बड़े भाई के साथ भी मारपीट की गयी. युवक के पास से 35 हजार रुपये, मोबाइल और सोने का लॉकेट छीनने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों भाइयों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टर ने रेफर कियाः घायलों की पहचान मोहनपुर गांव निवासी विशेश्वर प्रसाद के पुत्र सनोज कुमार एवं विनय कुमार के रूप में हुई है. चिकित्सक ने बताया कि सनोज कुमार का सिर फूटा हुआ था. शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोटें आई थी. वहीं विनय कुमार के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें थी. चिकित्सक ने कहा कि मारपीट में घायल दोनों भाइयों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है.

प्राथमिकी दर्ज करायीः घायल के पिता विशेश्वर प्रसाद ने थाना को लिखित आवेदन देकर पुत्रों के साथ मारपीट मामले में होरीला गांव के सुशील कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू कुमार एवं राहुल कुमार के अलावे तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनका छोटा बेटा सनोज कुमार कोलकाता में गाड़ी चलाता है. रविवार की सुबह रजौली बायपास में उतरा. मिठाई लेने के लिए दुकान गया था, वहीं होरीला गांव के कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गयी.

पुलिस से कार्रवाई की गुहारः पीड़ित पिता ने बताया कि छोटे भाई सनोज को बचाने गए बड़े भाई विनय कुमार के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की. इस दौरान घायल सनोज कुमार के पैकेट में रहे नकदी 35 हजार रुपये, मोबाइल फोन एवं गले में रहे सोने का लॉकेट छीन लिया. पीड़ित पिता ने कहा कि मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि दोनों घायल बेटों के नवादा सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

"रजौली बायपास में मारपीट की बात कही जा रही है. मारपीट को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने में जुटी हुई है."- अजय कुमार, प्रभरी थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंःखखंदुआ हत्याकांड में नप गए थाली के प्रभारी थानाध्यक्ष, किए गए लाइन हाजिर, पत्थर खदान कर्मी की पिटाई से हुई थी मौत - Khakhandua murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details