महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के घुघली बुजुर्ग गांव में शनिवार को बीजेपी से सांसद पंकज चौधरी के चौपाल कार्यक्रम के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मारपीट में गांव के प्रधान के बेटे ने बकूआ (धारदार हथियार) से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया. इस घटना की सूचना स्थानिय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बीजेपी से सांसद पंकज चौधरी का चुनावी चौपाल शनिवार की दोपहर घुघली बुजुर्ग गांव में लगा था. जहां पर लोगों के बैठने के लिए टेंट और कुर्सियों को रखा गया था. जब कार्यक्रम खत्म हुआ, तो कुर्सीयों को हटाया जा रहा था. इसी दौरान प्रधान का बेटा बाइक लेकर पहुंचा. जहां कुर्सी में बाइक टकरा गयी. इसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. जहां प्रधान के बेटे ने बाइक में रखे बकुआ को बहार निकाला और चार लोगों पर वार कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
Watch Video: चुनावी चौपाल के बाद गांव में विवाद, प्रधान के बेटे ने हमला कर चार को किया घायल - chunavi chaupal Controversy - CHUNAVI CHAUPAL CONTROVERSY
महाराजगंज में हो रहे चौपाल कार्यक्रम में कुर्सी से बाइक टकराने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट भी हुई. इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए.
![Watch Video: चुनावी चौपाल के बाद गांव में विवाद, प्रधान के बेटे ने हमला कर चार को किया घायल - chunavi chaupal Controversy Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-05-2024/1200-675-21504230-thumbnail-16x9-imagesonali.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 19, 2024, 10:10 AM IST
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. बताया जा रहा है, कि चुनावी चौपाल कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान को आमंत्रित नहीं किया गया था. इसी खुन्नस को लेकर दोनों में विवाद हुआ है. इस मामले में घुघली नगर चौकी इंचार्ज ने बताया है, कि घुघली बुजुर्ग गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद शांति व्यवस्था कायम है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. घायलों का सीएचसी में इलाज के लिए रेफर कराया गया है.
यह भी पढ़े-60 करोड़ के नोटों के बंडलों का 'बिस्तर', गिनते-गिनते हांफे IT अफसर-मशीनें, आगरा के जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापे में सामने आई ये तस्वीर? - IT Raid In Agra