धनबादःजिले के पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद में कोयला की तस्करी को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई है. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में सपन महतो भी शामिल हैं. उसके चेहरे पर जख्म के निशान हैं. वहीं बिरजू नामक शख्स भी जख्मी है.
पूर्व विधायक घायलों से मिलने पहुंचीं
कोयला तस्करी के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट का खुलासा तब हुआ जब निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता और पिंटू सिंह घायलों से मिलने के बाद पंचेत ओपी पहुंचे. घटना को लेकर पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात कुमार राय से मुलाकात की मामले में कार्रवाई की मांग की हैं.
पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग
ओपी प्रभारी से मिलने के बाद पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई के लिए थाना पहुंचे हैं. लुचीबाद में मारपीट की घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद ओपी पहुंचे थे. पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
मारपीट में घायल सपन महतो और निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत) राज्य सरकार पर साधा निशाना
पूर्व विधायक ने कहा कि घटना में हमारे कुछ कार्यकर्ताओं को भी चोट आई है. मैं घायल कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची हूं. उन्होंने कहा कि लुचीबाद में कोयला की जमकर तस्करी हो रही है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के आशीर्वाद से कोयला की तस्करी हो रही है. चारों तरफ कोयला की लूट हो रहा है. उसी का यह नतीजा है.वहीं मामले में पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात कुमार राय ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
बता दें कि कोयला चोरी को लेकर एक बार फिर से कोयलांचल चर्चा में है. कहीं ग्रामीण खुद कोयला चोरी का विरोध कर हैं तो कहीं कोयला की लूट में शामिल लोगों की आपस में भी भिड़ंत हो रही है. वहीं पुलिस तमाशबीन बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Firing in Dhanbad: अवैध कोयले के कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, लोगों ने किया थाना का घेराव - धनबाद न्यूज
अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, चार घायल, पुलिस पर गंभीर आरोप - Dhanbad Latest News in Hindi
बोकारो में अवैध कोयला के कारोबार पर कार्रवाईः करीब 250 टन अवैध कोयला जब्त, एक पर मामला दर्ज - ईटीवी भारत न्यूज