आगरा :ताजमहल पर शनिवार दोपहर डांस की रील बनाने को लेकर पर्यटक युवती और सीआईएसएफ के जवान में विवाद हो गया. जिससे खूब हंगामा हुआ. मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारे में सीआईएसएफ अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई ने सीआईएसएफ से इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि, ताजनगरी में सोशल मीडिया पर शनिवार शाम एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हुआ. जानकारी के मुताबिक, रामबाग क्षेत्र की चार युवतियां शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने पहुंचीं थीं. सभी युवतियां ताजमहल परिसर में खूब मस्ती कर रही थीं. वीडियो और फोटोज खींच रही थीं. युवतियां जब शाही मस्जिद के पास पहुंची तो मोबाइल से डांस की रील बनाने लगीं. यह देखकर सुरक्षा में तैनात जवान ने उन्हें रोका. कहा कि, यहां पर रील ना बनाएं. इस पर ही सीआईएसएफ के एएसआई और युवतियों में बहस हुई.
धक्का-मुक्की और अभद्रता की, थप्पड़ भी मारा : पर्यटक युवतियों का आरोप है कि, सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें रील बनाने से रोका था. इसके साथ ही अभद्रता भी की. उन्हें नहीं पता था कि, यहां पर रील बनाने पर रोक है. हमने उनसे रील डिलीट करने की बात कही. इसके बाद भी सीआईएसएफ जवान ने अभद्रता की. जिससे ही बहस हुई थी. इस दौरान ही सीआईएसएफ के एएसआई रमेश चंद ने धक्का मुक्की कर दी. उन्होंने हमारी साथी युवती को धक्का दिया. उनका धक्का मारने का तरीका गलत था. जब पलट कर उन्हें रोका तो उन्होंने युवती को थप्पड़ मारा. ताजमहल पर पर्यटक और सीआईएसएफ के एएसआई के बीच हुई मारपीट मोबाइल में कैद हो गई.