शिमला: लक्कड़ बाजार में दो लोगों के बीच मारपीट का मामले सामने आया है. यहां किसी बात को लेकर दो लोगों में आपसी विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट के दौरान दोनों लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए. इस दौरान एक शख्स के कपडे़ भी फट गए. यह बुधवार की घटना है.
मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों लोगों को छुड़वाया व घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लोगों को अपने साथ थाने में ले गई.
बीते सप्ताह भी रिज मैदान पर कुछ युवक और युवतियों में आपस में झगड़ा हुआ था. उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. हालांकि कुछ देर बाद वहां पर लोगों ने उन्हें छुड़वाया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी रिज मैदान और मॉल रोड पर मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं.