बेतिया:बिहार में गैंगवार की घटना सामने आयी है. नाबालिग बच्चों में मारपीट का मामला इतना बढ़ गया कि दनादन गोली चलायी गयी. गोली चलाने वाले भी नाबालिग बच्चे हैं. घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र बसवरिया की बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग और एक बच्चे का पिता शामिल हैं.
नाबालिग बच्चों के बीच गैंगवार: मंगलवार की रात बसवरिया के दारोगा टोला में नाबालिग बच्चों के बीच गैंगवार हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क किनारे बाइक के पास एक नाबालिग बच्चा खड़ा था. तभी बाहरी कॉलोनी से एक बाइक पर एक नाबालिग बच्चा आया. पहले से मौजूद बच्चे में बाइक सट गयी. इसपर दोनों में बकझक हुई. इसी विवाद में दारोगा टोला के बच्चों ने बाहरी कॉलोनी के बच्चे को पीट दिया.
घर से पिस्टल लाकर फायरिंग: मारपीट का मामला यहीं नहीं थमा. पिटाई से आहत बच्चा अपने कॉलोनी में वापस गया. वहां से अपने तीन साथियों के साथ दरोगा टोला में पहुंचा और उस लड़के के साथ मारपीट की जिसने उसे पीटा था. बाहरी कॉलोनी का बच्चा घर से पिस्टल लेकर भी आया था. उसने पिस्टल निकाल कर दनादन फायरिंग कर दी.