अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल और सीएम - Fifth convocation of University
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह बिलासपुर में हुआ. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा शिरकत करने पहुंचे.
विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)
बिलासपुर:अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह काफी शानदार तरीके से मनाया गया. पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए खुद राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय पहुंचे. समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल से नवाजा गया. दीक्षांत समारोह में कुल 64 विषयों के छात्रों के बीच 92 गोल्ड मेडल दिए गए. इस मौके पर पीएचडी करने वाले 48 छात्रों को पीएचडी की डिग्री देकर सम्मानित किया गया. 35 हजार 291 छात्रों को उनके विषय के हिसाब से उपाधि प्रदान की गई.
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा भी शामिल हुए. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा को भारतीय न्याय व्यवस्था में अमूल्य योगदान देने पर पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
''विश्वविद्यालय सिर्फ संस्थान नहीं है बल्कि उससे बढ़कर है. विश्वविद्यालय हमारी सामूहिकता, ज्ञान और संस्कृति के संरक्षक हैं. विश्वविद्यालय ऐसे स्थान हैं जहां इतिहास को संरक्षित किया जाता है, साहित्य का विश्लेषण किया जाता है. आप अपनी पढ़ाई के माध्यम से विचार के कई क्षेत्रों से जुड़ सकते हैं. अपने विचारों और ज्ञान से समाज और मानवता को समृद्ध करते हैं. भारत सरकार की राष्ट्र शिक्षा नीति 2020 दूरदर्शिता का प्रतिनिधित्व करती है. इसका उद्देश्य युवाओं को तेजी से गतिशील दुनिया में आगे लाना है.'' - रमेन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़
''देश विकसित भारत @2047 के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है. हम भी विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इस दीक्षांत समारोह के बाद, इस संस्थान के प्रतिभाशाली युवा अपनी रूचि के क्षेत्रों में अपना और अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे. इस संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान भी ये छात्र देंगे. यह विश्वविद्यालय अपने नवाचारों से एक उदाहरण बनता जा रहा है. मुझे यह भी मालुम हुआ है कि विश्वविद्यालय को 20 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
'राष्ट्रीय शिक्षा नीति से होगा विकास':सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि ''विश्वविद्यालय का तेजी से विकास हुआ है, इसे भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा अकादमिक और प्रशासनिक विकास केन्द्र के रूप में मान्यता दी गई है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षा के साथ-साथ कानूनी क्षेत्र में भी विकास और उन्नति के अवसर खोलती है.'' दीक्षांत समारोह के खास मौके पर राज्यपाल रमेन डेका ने ''एक पेड़ मां के नाम'' अभियान के तहत अपनी माताजी चंपावती डेका के नाम से पौधा लगाया. राज्यपाल रमेन डेका ने रतनपुर के प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर के भी दर्शन किए.