श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में जन चिकित्सीय सेवाओं की बेहतरी के लिए बनाई गई कार्डियक कैथ लैब शुक्रवार को जनता को समर्पित कर दी जाएगी. स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे बेस चिकित्सालय में शुरु होने जा रही कार्डियक कैथ लैब का लोकापर्ण राज्यपाल गुरमीत सिंह , गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत करेंगे. बेस चिकित्सालय में कैथ लैब लोकापर्ण के बाद मुख्य कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा.
बता दें श्रीनगर बेस चिकित्सालय में 6 करोड़ 35 लाख की लागत से कार्डियक कैथ लैब का निर्माण किया जा रहा है. जिसका लोकापर्ण राज्यपाल करेंगे. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित किया जायेगा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज की उमंग स्मारिका का शुभारंभ भी किया जायेगा. हरेला पर्व के तहत मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया जायेगा. बता दें प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा गढ़वाल के विषम भौगोलिक क्षेत्र में निवासित जनता को बेस चिकित्सालय में कार्डियक कैथ लैब के साथ-साथ सुपर-स्पेशलिस्ट सेवाएं प्रदान करने के सतत प्रयास जारी है.