उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तैयार हुई कार्डियक कैथ लैब, राज्यपाल करेंगे लोकापर्ण - Cardiac Cath Lab in Srinagar

Cardiac Cath Lab in Srinagar, Srinagar Medical College श्रीनगर में कार्डियक कैथ लैब बनकर तैयार हो चुकी है. राज्यपाल कार्डियक कैथ लैब का लोकापर्ण करेंगे. इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह भी मौजूद रहेंगे.

Etv Bharat
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तैयार हुई कार्डियक कैथ लैब (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 6:46 PM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में जन चिकित्सीय सेवाओं की बेहतरी के लिए बनाई गई कार्डियक कैथ लैब शुक्रवार को जनता को समर्पित कर दी जाएगी. स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे बेस चिकित्सालय में शुरु होने जा रही कार्डियक कैथ लैब का लोकापर्ण राज्यपाल गुरमीत सिंह , गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत करेंगे. बेस चिकित्सालय में कैथ लैब लोकापर्ण के बाद मुख्य कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा.

बता दें श्रीनगर बेस चिकित्सालय में 6 करोड़ 35 लाख की लागत से कार्डियक कैथ लैब का निर्माण किया जा रहा है. जिसका लोकापर्ण राज्यपाल करेंगे. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित किया जायेगा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज की उमंग स्मारिका का शुभारंभ भी किया जायेगा. हरेला पर्व के तहत मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया जायेगा. बता दें प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा गढ़वाल के विषम भौगोलिक क्षेत्र में निवासित जनता को बेस चिकित्सालय में कार्डियक कैथ लैब के साथ-साथ सुपर-स्पेशलिस्ट सेवाएं प्रदान करने के सतत प्रयास जारी है.

धन सिंह रावत ने कहा कार्डियो कैथ लैब बनने यहां हार्ट से सम्बंधित बीमारी की जांच एंजियोग्राफी व बीमारी के ईलाज एंजियोप्लास्टी व अन्य की सुविधा मिलेगी. जिससे हार्ट संबंधी रोगों का इलाज संभव होगा. मरीजों को इलाज के लिए ऋषिकेश, दून या अन्य बड़ें शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. बेस चिकित्सालय गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही चारधाम यात्रा का प्रमुख एंव मुख्य केन्द्र है. जिसको देखते हुए भी कार्डियक कैथ लैब का लोकापर्ण होना भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष दून मेडिकल कॉलेज डॉ. अमर उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-अचानक उप जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, जानिए फिर क्या हुआ? - Dhan Singh Rawat Inspects Hospital

ABOUT THE AUTHOR

...view details