मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराया हो गया डबल पर प्लेन ट्रेन में जगह नहीं, ओवरलोड बसों में खड़े होकर सफर

दीपावली और छठ पर बसें और ट्रेनें ओवरलोड हैं. ट्रेन व प्लेन में सीटें फुल हैं. बसों में मनमाना किराया वसूला जा रहा है.

festive passengers crowed
फेस्टिव सीजन में न ट्रेन में जगह और न प्लेन में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 5:21 PM IST

भोपाल।दीपावली और छठ त्योहार को देखते हुए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ है. लंबी दूरी की ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं है. बसों में भी सीटें फुल हैं. लोगों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है. खड़े होकर भी दो से तीन गुना किराया देना पड़ रहा है. इधर, हवाई सेवा में भी त्योहारी सीजन में दोगुना महंगा हो गया है. 30-31 अक्टूबर की बात करें तो बैंगलोर से भोपाल का किराया 13590 है, जबकि भोपाल से बैंगलोर जाने का किराया 4853 रुपये है.

पुणे से भोपाल का किराया 9408 रुपये है, जबकि भोपाल से पुणे का किराया 3879 रुपये है. 3 नवंबर को भोपाल से बेंगलोर का किराया 13590 रुपये है, जबकि बैंगलोर से भोपाल का किराया 6765 रुपये है. इसी प्रकार भोपाल से पुणे का किराया 10628 और पुणे से भोपाल का किराया 3310 रुपये है.

दोगुना से अधिक बढ़ाया बसों में किराया

त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बस आपरेटरों ने भी किराया बढ़ा दिया है. इसके साथ ही मेक माय ट्रिप, रेडबस व अन्य आनलाइन प्लेटफार्म पर भी बसों की टिकटें महंगी हैं. एक बस ऑपरेटर ने बताया कि दीवाली में भीड़ को देखते हुए बसों का किराया 100 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गया है. भोपाल से मुंबई जाने के लिए आम दिनों में जहां 1600 से 2000 हजार रुपये तक चुकाने होते थे, वहीं अब बस ऑपरेटर 3500 से 5000 रुपये तक किराया वसूल रहे हैं. इसी तरह भोपाल से पुणे के लिए 1300 से 1800 की जगह 2000 से 4000 हजार तक किराया वसूला जा रहा है.

ALSO READ :

दीपावली पर घर आने वालों से बसों में 'लूट', छतरपुर RTO ने चलाया चाबुक

यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं बस संचालक, शिकायत पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेन ओवरलोड

त्योहारी सीजन को देखते हुए आरक्षित टिकट काउंटर में भी यात्रियों की लंबी कतारें लग रही हैं. सबसे अधिक वेटिंग बिहार, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य क्षेत्रों के प्रांतों की ओर जाने वाली ट्रेनों में है. यह वेटिंग लिस्ट नवंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगी. यूपी-बिहार को जाने वाली कुशीनगर और अहमदाबाद बरौनी जैसी ट्रेनों में टिकट रिग्रेट हो गया है. यानि अब नई बुकिंग नहीं हो रही है. वहीं, एक दर्जन ट्रेनों में 50 से 100 यात्रियों की वेटिंग चल रही है, जिससे अब टिकट कंफर्म होना संभव नहीं है.

Last Updated : Oct 30, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details