मई महीने के व्रत और त्यौहार, जानिए हर दिन की जानकारी - Festivals of May 2024 - FESTIVALS OF MAY 2024
2024 के मई महीने की शुरुआत बुधवार से शुरु होगी. मई के महीने में कई व्रत,त्यौहार और प्रमुख दिन हैं. मई के महीने में मोहिनी एकादशी का व्रत अक्षय तृतीया का पर्व रवि प्रदोष का व्रत वैशाख बुद्ध पूर्णिमा और श्री गंगा जयंती जैसे प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे. Festivals of May 2024
रायपुर : मई का महीना व्रत और त्यौहार के लिए काफी विशेष रहने वाला है.इस महीने कई व्रत और त्यौहार हैं.इस महीने अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा.जिसका शास्त्रों में काफी महत्व है. अक्षय तृतीया के दिन पूजा पाठ करने के साथ ही सोना खरीदने का भी विधान है. अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त के भी कई विवाह किए जाते हैं. आईए जानते हैं मई माह के प्रमुख व्रत और त्यौहार कौन-कौन से हैं.
1 मई को मासिक कालाष्टमी और विश्व मजदूर दिवस भी है. विश्व मजदूर दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में बोरे बासी खाने की परंपरा रहती है. 4 मई को श्री वल्लभाचार्य जयंती है. इस दिन वरूथनी एकादशी भी पड़ रही है. यह पर्व भगवान विष्णु के लिए समर्पित माना गया है. 5 मई के दिन प्रदोष का व्रत है यह पर्व भगवान शिव को समर्पित होता है. आज दिन भगवान शिव की पूजा आराधना के लिए जानी जाती है. 6 मई को मासिक शिवरात्रि और रविंद्रनाथ टैगोर जयंती भी है 8 मई को मासिक कार्तिगाई है. इस दिन भगवान शिव के ज्योत के रूप की पूजा की जाती है. इसके साथ ही वैशाख अमावस्या भी है. 10 मई के दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी. भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा की जाती है. 10 मई के दिन ही अक्षय तृतीया का पर्व भी मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया और मातंगी जयंती के साथ ही रोहिणी व्रत भी है.
1 मई
अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस
कालाष्टमी
4 मई
वल्लभाचार्य जयंती वारूथिनी एकादशी
5 मई
वर्ल्ड लाफ्टर डे
प्रदोष व्रत
6 मई
मासिक शिवरात्रि
7 मई
रविंद्रनाथ टैगोर जयंती दर्श अमावस्या
8 मई
मासिक कार्थिगई
वैशाख अमावस्या
9 मई
चंद्र दर्शन
10 मई
परशुराम जयंती
अक्षय तृतीया मतंगी जयंती
11 मई को विनायक चतुर्थी है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा आराधना और उपासना की जाती है. 12 मई को शंकराचार्य जयंती सूरदास जयंती रामानुज जयंती और मातृ दिवस मनाया जाएगा. 13 मई को स्कंद षष्टि का पर्व है और 14 मई को गंगा सप्तमी और वृषभ संक्रांति मनाई जाएगी. 15 मई को मासिक दुर्गा अष्टमी और बंगलामुखी जयंती है. इस दिन मां बगलामुखी की पूजा और उपासना की जाती है. 16 मई को सीता नवमी है. इस दिन जगत जननी मां जानकी की पूजा आराधना करने का दिन माना गया है. 18 मई को महावीर स्वामी जयंती, कैवल्य ज्ञान दिवस मनाया जाएगा. 19 मई को मोहिनी एकादशी और परशुराम द्वादशी है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. 20 मई को प्रदोष का व्रत है. आज के दिन भगवान शिव संग माता पार्वती की पूजा करने का विधान माना गया है.
11 मई
विनायक चतुर्थी
12 मई
शंकराचार्य जयंती सूरदास जयंती
रामानुज जयंती
मदर्स डे
13 मई
स्कंध षष्ठी
14 मई
गंगा सप्तमी
15 मई
मां बगलामुखी जयंती मासिक दुर्गाष्टमी
16 मई
सीता नवमी
18 मई
महावीर स्वामी कैवल्यज्ञान
19 मई
मोहिनी एकादशी परशुराम द्वादशी
20 मई
प्रदोष व्रत
21 मई को नरसिंह और छिन्नमस्ता जयंती है. 23 मई को कूर्म जयंती इस दिन वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा भी है. 26 मई को एकदंत संकष्टी चतुर्थी है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. 30 मई को कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है. इस दिन काल भैरव देव की पूजा उपासना की जाती है.
21 मई
नरसिंह जयंती छिन्नमस्तक जयंती
23 मई
कुर्मा जयंती बुद्ध पुर्णिमा
24 मई
नारद जयंती
26 मई
एकदंत संकष्टी चतुर्थी
30 मई
कालाष्टमी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
31 मई
वर्ल्ड टोबैको डे
आपको बता दें कि मई महीने का अंत वर्ल्ड टोबैको डे के साथ होगा.इस दिन पूरे विश्व को तंबाकू से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया जाता है.