मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी है.नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन फार्म 22 जनवरी से मिल रहे हैं. नगर पंचायतों के फार्म संबंधित एसडीएम कार्यालय में दिए जा रहे हैं. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन फार्म खरीदने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय और एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म की दर 15000 और वार्ड पार्षद पद के लिए 3000 तय की गई है.
ओबीसी को राहत, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी : ओबीसी वर्ग के लिए फार्म शुल्क में छूट दी गई है. सहायक रिटर्निंग अधिकारी करमचंद जाटवर ने जानकारी दी कि मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए नामांकन प्रक्रिया के लिए दो टेबल लगाए गए हैं.
अब तक अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन जमा हुए हैं. किसी ने नाम वापस नहीं लिया है. वहीं 22 वार्डों के लिए अब तक कुल 35 नामांकन जमा हुए हैं, जिनमें 12 महिलाएं और 23 पुरुष शामिल हैं- करमचंद जाटवर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी
महिला और आरक्षित वर्ग को विशेष छूट : महिला, एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के प्रत्याशियों को 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है. प्रशासन ने इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जनता को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव का भरोसा दिलाया गया है. एमसीबी जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और प्रशासन में हलचल तेज हो गई है. जनता को अब पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद है.
संजय केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, प्लांट के अंदर कई जगह ब्लास्ट की सूचना
रायपुर नगरीय निकाय चुनाव : पत्नी के लिए टिकट जुगाड़ने में लगे नेता, जानिए नफा और नुकसान